ग्रामीण क्षेत्रों में इनोवेशन्स से होगा समस्या का निदान -ब्रिगेडियर पी गणेशम
गांवों के सरपंच, प्राध्यापक और विद्यार्थी हुए लाभान्वित
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं आईटीआई में ‘इनोवेशन्स एट ग्रासरूट’ पर कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना से किया गया। समिति की अध्यक्ष डॉ. अलका तिवारी एवं डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा को रखा। मानव तीर्थ से अंकित पोगुला ने मुख्य अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर पी गणेशम का परिचय देते हुए कहा कि इनको भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ मिलकर कार्य का अवसर प्राप्त हुआ, जिनसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। इसके पश्चात राष्ट्रपति विशिष्ट मेडल से सम्मानित हुए। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद भारत डायनेमिक लिमिटेड में निदेशक के रूप में सेवा की। सलाहकार बोर्ड ईसीएचएस और आंध्रप्रदेश राज्य सैनिक बोर्ड तेलंगाना के सदस्य रहें। वर्तमान में जमीनी स्तर पर नवाचार के लिए कार्य कर रहे हैं। पिछले 25 वर्षों में 100 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड दिलवा चुके हैं जिनमें से तीन पद्मश्री व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। मुख्य अतिथि ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि हमारे कार्य करने का ध्येय व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान कर आगे बढ़ाना, अपूर्णता को पहचानकर पूर्णता की ओर ले जाना व संसाधनों को अधिक लोगों के लिए उपलब्ध कराने पर आधारित हैं। गांव में खुशहाली के लिए जमीन स्तर पर नवाचार की परम आवश्यकता हैं। हमें ग्रासरूट लेवल की समस्या को पहचानकर सृजनात्मक कार्य करना है, जिससे लोगों के कार्यों में आसानी व सुविधा आ सकें। लोगों में स्वयंसेवा, मूल्यों व संवेदना से नवाचार की शुरुआत किया जाना संभव हैं। नई पद्धति से लोगों में कार्य के प्रति रुचि व प्रेरणा जागृत होती हैं। इसके पश्चात उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रॉसरूट इनोवेशन के उल्लेखनीय कायों जैसे-यूजर फ्रेंडलो पेडल रिक्शा, एडजेस्टेबल वाटर, पोल क्लाइविंग, फर्टिलाइजर डिस्पेंसर, साइकिल ड्राइवर स्प्रेयर, स्कूल टैप्स, विलेज ट्रांसपोर्टर क्रोंडल नायक, पैडल लिफ्ट फार हैंडलूम्स, क्रेन फॉर इच विलेज, विलेज ट्रांसपोर्टर, व्हील फार ट्रैक्टर, शेड फार फार्मर,वीडिंग इन पैडी फील्ड, पैडल लिफ्टर आफ हैंडलूम, क्रेन फॉर ईच विलेज, शैड फॉर फार्मर्स आदि को रखा। विद्यार्थियों ने महोदय से उनके जीवन यात्रा से संबंधित प्रश्न पूछे। महोदय ने बताया कि मैंने अपनी यात्रा में एक्सीलेंस को केंद्र में रखा। जहां भी कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त हुआ पूर्ण लगन व निष्ठा से सीखने का प्रयास किया। आर्मी में ब्रिगेडियर के पद पर कार्य करने सौभाग्य प्राप्त हुआ। जमीनी स्तर पर नवाचार की शुरुआत दर्द व सहानुभूति से प्रारंभ होती है। जब हम अपने आसपास यह देखते हैं कि लोग किसी प्रकार का कष्ट में है, तब हम उनके समस्या को दूर करने के लिए उपचार करते हैं। इसकी गहराई में जाकर सूक्ष्मता से समस्या का निराकरण करने का प्रयास करते हैं। हमारे एक प्रयास से लोगों को जो खुशी प्राप्त होती है, वह सही मायने में मानवीयतापूर्ण आचरण के अंतर्गत आता है। गांव में सृजनात्मक की इस कड़ी को आगे बढ़कर लोगों के कार्यों में सरलता व आनंद लाया जा सकता है। ताला के सरपंच विवेक दीवान ने हम अपने क्षेत्र में नवाचार की तकनीकी को कैसे प्रारंभ करें? महोदय ने जवाब दिया कि आप अपने क्षेत्र की समस्या का सूक्ष्मता से अध्ययन करें हम आपको अपने विशेषज्ञों से मिलवा कर समस्या का निदान करने में जरुर मदद करेंगे। डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की पीड़ा व परेशानी को समझ कर उसे खुशी में बदलने का नाम ही इनोवेशन है। समाधान महाविद्यालय आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिससे नई विचारधारा को इनोवेशन्स में क्रियान्वित कर पाए। अतिथियों को महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह व शाल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को-ऑर्डिनेट कराने में शिक्षक प्रतिनिधि निधि तिवारी की भूमिका रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, एनएसएस व क्रीड़ा अधिकारी राजेश गजपाल, आईटीआई की प्राचार्या आशा झा, अधीक्षक आकाश हिरवानी तथा ग्रामीण अंचल के जनप्रतिनिधि बसंत कुमार डेहरे पंच फरी, रामेश्वर निषाद उपसरपंच फरी, लक्ष्मण प्रसाद डेहरे सरपंच फरी, शेषनारायण साहू सरपंच तेंदवा, रोहित शर्मा खमरिया डी सरपंच, टाकेश्वर वर्मा पंच खमरिया डी एवं समस्त सहायक प्राध्यापक डॉ. जी. डी. मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, रूपेंद्र डहरिया, नंदनी वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजेश यादव, अंशु दत्ता, शुभम गजभिये, तुकाराम जोशी, अमित कुमार पटेल, हुतेन्द्र कुमार सिन्हा, नूतन मिश्रा, रेशमा पटेल, गायत्री राजपूत, हरीश कुमार पटेल, जोगेंद्र साहू, होरीलाल देवांगन,कमलेश साहू व धर्मपाल नोन्हारे सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।