दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बलाबावा मंदिर के प्रतिष्ठित पुजारी देव कुमार बाला दास ने छत्तीसगढ़ के युवा सनातन सेवक एवं धर्मप्रचारक डॉ. सौरभ निर्वाणी को छत्तीसगढ़ प्रदेश पुजारी पुरोहित संघ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।
केवल इतना ही नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ. निर्वाणी को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा का राज्य प्रभारी बनाते हुए तीनों राज्यों में संगठन विस्तार, प्रांताध्यक्षों की नियुक्ति तथा संघ के कार्यों के सुव्यवस्थित संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी है।
नियुक्ति प्राप्त होने पर डॉ. सौरभ निर्वाणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“यह मेरे लिए केवल सम्मान ही नहीं बल्कि धर्म और सनातन परंपरा की बड़ी जिम्मेदारी है। मैं संतों की आज्ञानुसार एवं शास्त्रसम्मत रीति से संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाऊँगा तथा पुजारी-पुरोहित समाज की एकजुटता और सम्मान की रक्षा हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
इस अवसर पर अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के प्रदेश संयोजक नियुक्त किए जाने पर संत-समाज एवं अखाड़ा-परंपरा से जुड़े महापुरुषों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इनमें प्रमुख रूप से:
महंत नरेंद्र दास (निर्मोही अखाड़ा),नागा महंत हरिशंकर दास,धर्म स्तंभ काउंसिल के महंत सुरेंद्र दास,भागवताचार्य नारायण महाराज,महंत श्याम दास,महंत हेमंत दास,वैष्णवाचार्य कार्तिक गोस्वामी (राधा रमण मंदिर, वृंदावन),महंत देव दास (रामकुंड),वेनुगोपाल महाराज (जगदलपुर इस्कान),महंत बसंत दास,महंत गोविंद दास,आलोक पांडे,रितेश शर्मा, वैष्णव महासभा के युवा इकाई के अध्यक्ष प्रतुल वैष्णव,वैभव वैष्णव,दीपेश रामावत,
सहित अनेक संत-महंत, पुजारी एवं पुरोहित समाज ने बधाई संदेश भेजकर संघ के कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।
संगठनात्मक दृष्टि से छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण
अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ सदियों पुरानी सनातन संस्कृति, शास्त्रीय परंपरा और पूजा-पद्धति की रक्षा हेतु समर्पित संगठन है,इस नियुक्ति के साथ डॉ. निर्वाणी को न केवल छत्तीसगढ़ में, बल्कि पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा में भी संगठनात्मक विस्तार का दायित्व सौंपा गया है,यह निर्णय संघ की दूरदर्शी नीति और युवा नेतृत्व में विश्वास का प्रतीक है,आने वाले समय में संघ पुजारी-पुरोहित समाज की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक भूमिका को और सशक्त करेगा।
पुजारी पुरोहित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकुमार बालादास जी ने कहा कि यह नियुक्ति केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ व तीन राज्यों के पुजारी-पुरोहित समाज को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी। डॉ. सौरभ निर्वाणी के नेतृत्व में संघ के कार्य संतनिष्ठा, शास्त्रीयता और सामाजिक उपयोगिता की दिशा में गति प्राप्त करेंगे।