दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – वृंदावन हाल, सिविल लाइन रायपुर में अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद एवं छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में “रामराज्य में निसर्गोपचार की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी एवं केयूर भूषण कर्मयोगी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा एक रथ के दो पहिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रथ एक पहिए से नहीं चल सकता, उसी प्रकार योग और प्राकृतिक चिकित्सा एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। योग के अभ्यास के लिए प्राकृतिक नियमों का पालन अनिवार्य है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और ओडिशा से आए 62 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत कर्मयोगियों का सम्मान किया गया। साथ ही प्रोफेसर शंभूदयाल भारतीय को विशेष रूप से केयूर भूषण कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अवधेश मिश्रा (महामंत्री, अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली) ने की। मंच पर डॉ. विवेक भारतीय, डॉ. प्राणेश गुरु गोस्वामी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद), डॉ. उदयभान सिंह चौहान (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान), महाराष्ट्र से आए डॉ. धनालाल शेन्द्र तथा उपराष्ट्रपति के निजी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार शुक्ला सहित अनेक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. छगनलाल सोनवानी ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों तक योग और प्राकृतिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुँचाना है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *