दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध साँस्कृतिक सँस्था लोक कला मँच नवा किरन बेमेतरा का नवगठन किया गया, तत्पश्चात तीन दिवसीय रिहल्सल प्रोग्राम सँत रविदास भवन कालिका मँदिर वार्ड नँ. 18 जुना कैइहा तरिया के पास 18,19, व 20 अगस्त को आयोजित किया गया। नवा किरन सँस्था के सँयोजक निर्देशक डॉ. गोकुल चँदन ने बताया कि सँस्था के मुख्य गायक मारकन्डे चँद्राकर, लोक गायिका दिपान्जली वर्मा इँदिरा कला सँगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ अध्ययन रत ( लोक गीत गायन ), सह गायक गोपाल निर्मलकर, आर्गन वादक ओमप्रकाश निर्मलकर अध्ययन रत ( लोक सँगीत ) सँगीत वि. वि. खैरागढ़, तबला वादक पीताम्बर साहू, नाल वादक शुभम गुप्ता, आक्टो पैड वादक विक्की श्रीवास, बाँसुरी वादक भगवान सिंह राजपूत, रूँजु खँझरी दफली वादक बिशाल सिंह ध्रुवे रहेंगे। लगभग पच्चीस सदस्यीय टीम नवा किरन के उद्घोषक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील झा,व रामकुमार टँडन शिक्षक, सँरक्षक दाऊ अजय शर्मा, रामानंद त्रिपाठी, व सलाहकार दुर्गा शंकर चतुर्वेदी, सँस्था के सक्रिय सदस्य व भावपक्ष कलाकार बाबुराम साहू, सनातन मानिकपुरी, नरोत्तम साहू ,उमाशंकर साहू, महेश्वर श्रीवास,। इस आयोजन व गठन में श्रीमती कान्तिप्रभा बँजारे,पवन वर्मा, हृदय नारायण यदु, जिलेन्द्र चतुर्वेदी,मनोज मिर्झा,मनोज पाटिल, यादव, राजिव मधुकर , नेमू राम बँजारे आदि उपस्थित रहे।
By MOOK PATRIKA
MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।