दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने बीते गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, कम वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की कमी एवं खराबी, किसानों को अटल ज्योति योजना से पर्याप्त बिजली न मिलना जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्रीमती तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सिंचाई में आ रही बाधाओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। ग्राम झिरिया में ट्रांसफार्मर खराब होने से धान की फसल सूखने की स्थिति पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यपालन अभियंता को एक सप्ताह के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ग्राम भिलौरी, खुड़मुड़ी एवं बेरलाकला में बिजली की समस्या पर भी त्वरित कार्यवाही करने कहा गया।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि ग्राम मोहरेंगा, जेवरा, एरमशाही, कटई, जांता, गुनरबोड़, बिटकुली, दाढ़ी सहित अन्य ग्रामों में नए सब-स्टेशन की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसे शासन से आवंटन प्राप्त होते ही शुरू किया जाएगा। साथ ही किसानों को आधार कार्ड व जमीन दस्तावेज प्रस्तुत करने पर विद्युत पोल उपलब्ध कराए जाएंगे।
पानी-बचाओ, बिजली-बचाओ अभियान की अपील
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ग्रामीण एवं किसान समुदाय को पानी और बिजली की बचत के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस दिशा में अभियान चलाने की अपील की।
1912 टोल फ्री नंबर और “मोर बिजली ऐप” से शिकायत दर्ज करें
श्रीमती तिवारी ने बताया कि ग्रामीणजन अपनी बिजली संबंधी समस्याएं—जैसे ट्रांसफार्मर खराब होना, बार-बार बिजली गुल होना, कम वोल्टेज या बिल संबंधी दिक्कतें—सीधे 1912 टोल फ्री नंबर अथवा “मोर बिजली ऐप” के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में संजय तिवारी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण), ताराचंद वर्मा (अध्यक्ष, सरपंच संघ बेमेतरा), जितेन्द्र साहू, ऋषी बन साहू, प्रियांशु सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।