दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/पचभैया – अखिल ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्रीरामचन्द्र जी की असीम कृपा से ग्राम पचभैया में 24 घंटे श्री सीताराम की अखण्ड रामधुनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 26 व 27 अगस्त को किया जा रहा है।

इस आयोजन में सीताराम नाम संकीर्तन की विभिन्न शैलियों में भजन एवं झांकी की प्रस्तुति होगी। प्रतियोगिता को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता में विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं— प्रथम पुरस्कार : ₹10,001/-, द्वितीय पुरस्कार : ₹8,001/-, तृतीय पुरस्कार : ₹6,001/-, चतुर्थ पुरस्कार : ₹5,001/-, पंचम पुरस्कार : ₹4,000/- साथ ही, प्रत्येक टोली को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान की जाएगी। ग्राम पचभैया के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न होगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *