धरना स्थल से पुराना बस स्टैंड होते हुए घड़ी चौक सेन चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दैनिक मूक पत्रिका कांकेर :- उत्तर बस्तर कांकेर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदेशभर के लगभग 16,000 कर्मचारी तथा कांकेर जिले के करीब 655 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में शामिल हैं। आंदोलन के चलते प्रदेश की क स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। हड़ताल के तीसरे दिन एनएचएम के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा धरना स्थल से पुराना बस स्टैंड होते हुए घड़ी
चौक सेन चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर जुलुस निकलते हुए मोदी की गारंटी को पूर्ण करने की मांग कि गई तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। धरना स्थल में एनएचएम कर्मियों ने कहा जब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। 10 सूत्रीय कर्मचारियों की मुख्य माँगें इस प्रकार है नियमितीकरण/सिविलियन ग्रेड पे लागू करना पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना 27 लंबित वेतनवृद्धि का आदेश जारी करना मेडिकल अवकाश एवं अन्य स्वीकृत लाभों को लागू करना सहित 10 सूत्रीय माँग हैं। कई बार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगें रखीं ।