दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत जयंती माह के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, मांझीगुड़ा में बच्चों के सामाजिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए खेलकूद एवं संवाद गतिविधियाँ हुईं। बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल विवाह उन्मूलन, नशा मुक्ति, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य एवं बाल अधिकारों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसी तरह, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महतारी वंदन योजना से जुड़े हितग्राहियों, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को कुपोषण मुक्ति, पोषण शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। ईसीसी व पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर गतिविधियों का आयोजन कर शपथ भी दिलाई गई कि वे कुपोषण के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। जागरूकता प्रसार में शीला भारद्वाज, सुनीता तामड़ी, आनंदमई मलिक, नवीन मिश्रा, नगीना लेखम, संदीप चिड़ेम सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *