दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत जयंती माह के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, मांझीगुड़ा में बच्चों के सामाजिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए खेलकूद एवं संवाद गतिविधियाँ हुईं। बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल विवाह उन्मूलन, नशा मुक्ति, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य एवं बाल अधिकारों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसी तरह, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महतारी वंदन योजना से जुड़े हितग्राहियों, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को कुपोषण मुक्ति, पोषण शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। ईसीसी व पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर गतिविधियों का आयोजन कर शपथ भी दिलाई गई कि वे कुपोषण के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। जागरूकता प्रसार में शीला भारद्वाज, सुनीता तामड़ी, आनंदमई मलिक, नवीन मिश्रा, नगीना लेखम, संदीप चिड़ेम सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
