दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – प्रार्थीया श्रीमती कुमारी बाई पाल पति विजय कुमार पाल उम्र 60 साल साकिन वार्ड नंबर 05 बोरिया थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 अगस्त 2025 को निर्मलाबाई पाल के साथ पुन्नीबाई यदु, भुनेश्वरी यदु, मोंगरा यदु, व अन्य द्वारा हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट करने एवं तुकेराम यदु द्वारा लोहे के धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ सिर एवं चेहरे में प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने व प्रार्थीया कुमारी बाई पाल व उनके नाती के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने। इस रिपोर्ट पर थाना बेरला में धारा -103(1),351 1-103(1),351 (3), 115(2),191(2), 191 (3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 *घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला विनय कुमार व थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, थाना स्टाफ के साथ पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली गई।

       *हत्या के प्रकरण में विवेचना प्रर्थिया व गवाहों से पुछताछ के दौरान पता चला कि तुकेराम यदु के परिवार वालो के साथ विगत 15-16 वर्षों से जमीन संबंधी मामला तहसील कार्यालय बेरला एवं आयुक्त दुर्ग में चल रहा था कि जमीन संबंधी फैसला इनके पक्ष में आने पर दिनांक 02.06.2025 को तहसील कार्यालय बेरला द्वारा इनके हक की जमीन को तुकेराम यदु के कब्जे से छुड़वाकर इनके काबिज में दिया गया था जो काबिज मिलने के बाद से उसी जमीन में तुकेराम यदु के दादा के द्वारा अवैध रूप से मकान बनाकर रखे थे जिसे तहसीलदार बेरला के उपस्थिति में तुकेराम यदु के मकान को तोड़वा दिया गया था। दिनांक 20.08.2025 को इसकी नाती के स्कूल में पढ़ाई करने के लिये गया था घर में वह, और इसकी लड़की निर्मलाबाई पाल एवं नाती थे। मकान दुटने से इनका मकान खुला हो जाने के कारण इनके द्वारा अपने घर को सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 20.08.2025 को सुबह करीब साढे 10 बजे इसकी लडकी निर्मला बाई पाल के साथ मिलकर दीवाल घेरा करने के लिये मिट्टी गीला करके रखे थे उसी समय मोंगरा बाई यदु इनके पास आकर बोली कि तुम बड़ी जमीन वाली हो कहकर इनके गला को पकड़कर मोंगराबाई यदु, सरिता यदु, पुन्नीबाई यदु ने मिलकर इसे जमीन में पटक दिये, फिर इसकी लड़की निर्मला बाई पाल को एक राय होकर मोंगरा बाई यदु, पुन्नीबाई यदु, भुनेश्वरी यदु, सरिता यदु द्वारा हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट करने एवं तुकेराम यदु द्वारा लोहे के धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ सिर एवं चेहरे में प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना।

  *आरोपीगण 01. तुकेराम यदु पिता मनहरण यदु उम्र 28 साल निवासी बोरिया थाना बेरला, 02. श्रीमती भुनेश्वरी यदु पति युवराज यदु उम्र 23 साल निवासी बोरिया थाना बेरला, 03. श्रीमती सरिता यदु पति कमलेश यदु उम्र 24 साल साकिन बोरिया थाना बेरला, 04. श्रीमती मोंगरा बाई यदु पति मनहरण यदु उम्र 55 साल साकिन बोरिया थाना बेरला, 05. श्रीमती पुन्नी यदु पति जगदीश यदु उम्र 70 साल साकिन बेरिया थाना बेरला जिला बेमेतरा को बीते शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। 

इस संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, दिनानाथ यादव, आरक्षक रामेश्वर पटेल, खुशाल बोरकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, तुकाराम निषाद, महिला आरक्षक मालती साहू सहित थाना बेरला के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *