दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजली कटौती से परेशान किसानों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से रांका सब स्टेशन का घेराव करने वाले ग्राम खम्हरिया तिवरैया और रवेली के किसानों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराए गए अपराधिक मामलों पर किसानों का बचाव करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में जब सरकार आम जनता की समस्या को समझ नहीं रही हो लोगों के पेट पर जब बात बन आए ऐसे में अगर लोग शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के लिए विद्युत कार्यालय का घेराव कर रहे हैं तो गलत क्या है भाजपा सरकार ने किसानों के सामने और कोई विकल्प भी तो नहीं छोड़ा भाजपा सरकार किसानों को बिजली दे नहीं पा रही है भाजपा की यह सरकार छत्तीसगढ़ सर प्लस विद्युत उत्पादन राज्य की बिजली अन्य राज्यों को बांट रही है छत्तीसगढ़ की साय सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार बंनकर रह गई है पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों का बुरा हाल है विशेष रूप से बेमेतरा जिला जो अल्प वृष्टि वर्षा क्षेत्र रहा है जहां किसान लाखों रुपए लगाकर फसल लगाए हैं और खेतों में दरारें आ रही है ऐसे में राज्य की सरकार और भाजपा के जन् प्रतिनिधि अपनी आंखें मूंद कर सिर्फ जनता को लूटने और वसूली करने में लगे हुए हैं बेमेतरा जिले में ट्रांसफार्मर की जबरदस्त कमी है घंटो घंटो लाइट गोल रहती है बिजली ऑफिस के अधिकारी किसानों का फोन नहीं उठाते विद्युत कार्यालय जाने पर साधारण किसानों से अधिकारी बदतमीजी पूर्वक बात करते हैं बात-बात पर जेल में सडा देने की धमकी देते हैं इतना होने के बावजूद इसके लिए भाजपा के किसी जनप्रतिनिधि ने कोई पहल नहीं कई है जबकि किसान लगातार अपनी बातों को शासन प्रशासन और भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बताते आ रहे हैं लेकिन उनके कानों में जू नहीं रेंग रहा है ऐसे में किसान अगर आंदोलन करते हैं तो उन्हें कुचलने के नियत से और भाजपा की सरकार तथा जनप्रतिनिधि अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सरकार हिटलर शाही का नमूना पेश कर रहे है आज जो अधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं उन्हें अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि सत्ता किसी एक दल का अधिकार नहीं है जनता जब जिसे चाहती है उसे उखाड़ फेकती है ऐसे में समय पलटेगा और आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता में आएगी उस समय में इन अधिकारियों को याद किया जाएगा इन्हें यह अच्छी तरह से अपने दिमाग में रख लेना चाहिए कांग्रेस गरीब किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी विशेष कर मेरे विधानसभा क्षेत्र में भले ही आज में पद में नहीं हूं किंतु जनता के लिए मैं पहले भी उपलब्ध रहा हूं और आगे भी रहूंगा।