दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – प्रार्थी गोविंद साहू उम्र 32 साल साकिन झिलगा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 11 जून 25 को सुबह 07 बजे अपने मो.सा. क्रमांक सीजी 07 एएन 7932 में बहन के घर ग्राम अकलतरा छत डलाई के लिए गया था, बहन के घर के छत ढालाई होने के बाद दिनांक 12.06.25 को अकलतरा 03 बजे रात में उक्त मो.सा. को चलाते हुए अपने घर ग्राम झिलगा जा रहा था कि करीब 03 बजे ग्राम सेमरिया मुर्रा जाने के रोड पर तीन अज्ञात आदमी मुझे मिले, दो आदमी मुह में कपडा बांधे थे, चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था, एक आदमी का चेहरा दिख रहा था जो सामने में अपने मोटर सायकल को खड़े कर दिया था तब वहां पर रूका तो दो व्यक्ति चाकू रखे थे, मुझे चाकू दिखाकर डराये धमकाये और मेरे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएन 7932 किमती 20,000/- रूपये तथा मेरा मोबाईल किमती 4,000/- रूपये जुमला किमती 24,000/रूपये जिसे मेरे हाथ से छिनकर ले गये। इस रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में धारा 309(4),3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव के साथ थाना स्टाफ द्वारा विवेचना कार्य प्रारंभ की गई।
*प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश निवासी मन्नाडोल जिला बिलासपुर, युवराज साहू उर्फ नानू निवासी लौदा बाना जिला मुंगेली को ग्राम जरौंधा एवं सुरीत विश्वकर्मा निवासी कपुआ जिला मुंगेली के घर से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त तीनों आरोपियों से पुछताछ करने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों से पुछताछ करने पर पता चला कि मोबाइल और मोटर सायकल को लुट कर भागते समय मोबाईल कही पर गिरकर गुम होना। आरोपी के कब्जे स्टील का चाकु जप्त किया गया और लुट हुए मोटर सायकल को जरहागांव थाना में जप्त होना बताये।
*आरोपीगण 01. वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश पिता कृष्णादास वैष्णव उम्र 23 वर्ष साकिन मन्नाडोल, थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर, 02. युवराज साहू उर्फ नानू पिता मन्नु साहू उम्र 19 साल साकिन लौदा बाना पथरिया जिला मुंगेली, 03. सुरीत विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 20 साल साकिन कपुआ थाना पथरिया जिला मुंगेली को बीते गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक यागेश्वर देशमुख, आरक्षक बालमुकुंद सिंह, रूपेन्द्र वर्मा, संजय साहू सहित थाना नांदघाट के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।