दैनिक मूक पत्रिका कांकेर :-उत्तर बस्तर कांकेर जिले के ब्लॉक भानुप्रतापपुर नगर में भानुप्रतापपुर संबलपुर मार्ग पर विगत कुछ वर्षों पूर्व ठेकेदार, अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन निर्माण हुए ओवर ब्रिज का बनने के साथ ही जर्जर होने लगा है। जिसके कारण उस ओवर ब्रिज पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। इस ओवर ब्रिज में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यह ओवर ब्रिज इतना घटिया स्तर का बना है कि बनने के साथ ही कई जगह उखड़ चुका है। कई जगह लोहा दिख रहा है। कई जगह पानी जमा हो गया है। कई जगह सीमेंट, डामर उखड़ गया है। जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है और आम जनता काल कलवित हो रही है। शिवसेना द्वारा दिनांक 21, 8., 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर तत्काल इस ओवर ब्रिज की मरम्मत करवाने एवं भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है। अगर तत्काल ओवर ब्रिज का मरम्मत नहीं होता है। और उस ओवर ब्रिज पर चलने वाले आम जनता का सहूलियत नहीं होता है। तो शिवसेना द्वारा रविवार 24 अगस्त को ओवरब्रिज निर्माण करता विभाग लोक निर्माण विभाग (सेतु संभाग) का ओवर ब्रिज के ऊपर पुतला दहन किया जाएगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *