समन्वय पोर्टल, साइबर पुलिस पोर्टल (NCCRP), CEIR, JCCTP, CAIR पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण प्रदान आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें – एसएसपी रामकृष्ण साहू

साइबर अपराधों को प्राथमिकता पर रखकर डेटा डिजिटलीकरण एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता पर विशेष बल


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कार्यालय बेमेतरा स्थित मीटिंग हॉल में जिले के थाना रीडर एवं सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में समन्वय पोर्टल, साइबर पुलिस पोर्टल (NCCRP), CEIR, JCCTP तथा CAIR पोर्टल के उपयोग और संचालन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

  इस अवसर पर एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू  ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि – आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देश की पालन करते हुए मांगे गए जवाब को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें। “साइबर अपराधों को प्राथमिकता पर रखते हुए डेटा का डिजिटलीकरण और उसका सुरक्षित प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना तथा डिजिटल साक्ष्यों का सुरक्षित एवं प्रभावी प्रबंधन करना समय की मांग है।”

   उन्होंने साइबर अपराधों की जांच में आने वाली चुनौतियों और कानूनी-तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि साइबर फ्रॉड की स्थिति में साइबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की संपूर्ण प्रक्रिया को समझना और उस पर तत्परता से कार्यवाही करना अनिवार्य है।

 कार्यशाला में सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं रीडर को समन्वय पोर्टल, NCCRP, CEIR, JCCTP तथा CAIR पोर्टल के संचालन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

 प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, विक्रम सिंह, योगेश यादव, आरक्षक विनोद सिंह, देवेन्द्र यादव, संदीप साहू, ओंकार निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, महेश दिवाकर, गोलूराम पटेल, अर्जुन ध्रुर्वे, पीयुष सिंह, रमेश चंद्रवंशी, लोकेश्वर साहू, मुकेश चंद्रवंशी, राजेश कुर्रे, प्रताप यादव, बालमुकुंद सिंह, तुकाराम निषाद, प्रमोद बंजारे सहित अन्य स्टाफ स्टाफ शामिल रहें।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *