दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने जिला बेमेतरा की कोटवार संघ को उक्त उनकी मांग को जायज बताते हुए समर्थन दिया आगे चौहान ने कहा कि जिला बेमेतरा की तहसील जिसमें थान खमरिया , नांदघाट, देवकर, नवागढ़, तहसील में तहसीलदारों के द्वारा वंशावली कोटवारों को हटाकर गैर वंशज से मिली भगत व लेनदेन कर कोटवार पद पर नियुक्त किया गया है जो नियम विरुद्ध है हाई कोर्ट का सख्त आदेश व निर्देश है की कोटवार वंशज के वंशावली को ही नियुक्त करने का आदेश है आगे चौहान यह भी कहा कि यदि कोटवार कोटवारी कार्य करने में अथक व बुजुर्ग हो जाता है उस स्थिति में उनके वंशावली को ही प्राथमिकता दिए जाने की नियम है लेकिन कुछ तहसीलदारों के द्वारा हाई कोर्ट का आदेशन का पालन नहीं किया जाता उक्त कोटवार वंशज के परिवार को परेशान करने के नीयत से बिना नियम के पंचायत प्रस्ताव पास का हवाला देते हुए परेशान किया जाता है ताकि उक्त तहसीलदारों को गैर वंशज से लेनदेन कर भ्रष्टाचार कर गैर वंशज को नियुक्त कर कानून का उल्लंघन किया गया है जिसे ध्यान में रखते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश महासचिव जिला प्रशासन से मांग करता है कि उक्त गैर वंशज को तत्काल हटाकर वंशावली कोटवारों को नियुक्ति किया जाए एवं हाई कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए उक्त भ्रष्ट्र तहसीलदारों को बर्खास्त किए जाने की मांग की है आगे चौहान यह भी कहा की हाई कोर्ट का आदेशन का पालन नहीं किया जाता है तो उक्त स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश व जिला बेमेतरा के कोटवार संघ को साथ में लेकर शिवसेना उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *