दैनिक मूक पत्रिका/जगदलपुर- बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। इस बीच बस्तर सांसद महेश कश्यप आज राहत शिविर पहुंचे और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का हालचाल जाना।

सांसद महेश कश्यप ने कल भी बस्तर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत एवं सुरक्षा व्यवस्था में तेजी लाई जाए और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।

भारी बारिश के कारण मांदर गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया था। एसडीआरएफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया और राहत शिविरों में पहुँचाया। सांसद महेश कश्यप ने राहत शिविर में ठहरे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा और किसी भी पीड़ित को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

सांसद ने यह भी कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त राहत सामग्री और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *