दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर – आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन ने जिले में शराबबंदी की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर एन.पी. गवेल को ज्ञापन सौंपा।
फ़ाउंडेशन ने ज्ञापन में कहा कि यह दिन इस्लाम धर्म के अंतिम पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जो पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इस मौके पर शांति, भाईचारे और करुणा का संदेश दिया जाता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि जिले में शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने से धार्मिक गरिमा व सामाजिक सौहार्द बना रहेगा तथा अप्रिय घटनाओं से बचाव भी संभव होगा।
इस अवसर पर रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सरफराज़ अंसारी, मुख्य सलाहकार हाफिज़ अली, इमरान बेग, मोइन खान, अशरफ अली, फैज़ल हाशमी और सैय्यद फिरोज उपस्थित रहे।