दैनिक मूक पत्रिका /बीजापुर- नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों का विश्वास जीतने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बीजापुर रेंज के डीआईजी (ऑप्स) बी.एस. नेगी के मार्गदर्शन और कमांडेंट ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एफओबी फुत्केल परिसर में सी/डी-229 कंपनियों द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में फुत्केल, चिलकापल्ली और पोलमपल्ली सहित आसपास के गांवों के लगभग 300 ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को रेडियो वितरित किए गए, ताकि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, मन की बात जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों और अन्य विकास संबंधी सूचनाओं से सीधे जुड़ सकें।
साथ ही डॉ. पी. मोहनराजू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ.जी) की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों व बच्चों को दवाइयाँ दी गईं। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी मुख्तयार सिंह,राजेश कुमार, सहायक कमांडेंट रवि कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कमांडेंट बृजेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व, राष्ट्रीय एकता और समाज में उनकी भागीदारी पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीण नक्सलियों के बहकावे में न आएं और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा दिलाएँ।
कार्यक्रम के समापन पर ग्रामवासियों को भोजन वितरित किया गया। स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नक्सलवाद समाप्त करने में सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह आयोजन न केवल ग्रामीणों को विकास और जागरूकता से जोड़ने की पहल साबित हुआ, बल्कि सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को भी मजबूत करने वाला रहा।