दैनिक मूक पत्रिका/भैरमगढ़ –भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान 2025 के तहत जिला भैरमगढ़ में 4 से 6 सितंबर तक तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रक्रिया प्रयोगशाला कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष दसरी कोरसा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार लेकाम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, एसडीएम विकास सर्वे , सीईओ राजेंद्र कुमार बालेन्द्र,जनपद सदस्य, एवं भैरमगढ़ ब्लाक के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।

यह पहल केवल योजनाओं के क्रियान्वयन भर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य जनजातीय गांवों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाकर आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में ठोस विजन तैयार करना है।