दैनिक मूक पत्रिका/ बीजापुर/आशीष पदमवार –
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय एवं माध्यमिक शाला मुरकिनार में अध्ययनरत छात्राओं को छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग तेज हो गई है। छात्राओं और पालकों का कहना है कि विद्यालय में दूर-दराज़ के गाँवों से आकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को आवासीय सुविधा के अभाव में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इस संबंध मे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा सांसद बस्तर महेश कश्यप को ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन के साथ कक्षा 9वीं से 11वीं तक की 35 छात्राओं की सूची भी सौंपी गई है, ताकि उनकी वास्तविक आवश्यकता स्पष्ट हो सके। इसमें तत्काल व्यवस्था के तौर पर कन्या पोटाकेबिन में 60 सीट और कन्या आश्रम में 20 सीट की अनुमति देने की मांग की गई है।साथ ही भविष्य के लिए 100 सीटों वाला कन्या पोटाकेबिन, 30 सीटों का कन्या आश्रम और 100 सीटर स्थायी प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास स्वीकृत करने की आवश्यकता बताई गई है।पालकों और समिति सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही इस मांग पर सकारात्मक कार्यवाही होगी ताकि ग्रामीण अंचल की बेटियों को शिक्षा के अवसरों से वंचित न होना पड़े।
