Oplus_131072

दैनिक मूक पत्रिका/जगदलपुर- रविवार देर रात शहर के सर्किट हाउस में वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक, मंत्री के आगमन पर सर्किट हाउस का रूम समय पर न खुलने से नाराज होकर उन्होंने कर्मचारी हितेंद्र पांडे से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। हितेंद्र पांडे करीब 20 सालों से सर्किट हाउस में कार्यरत हैं और बताया जा रहा है कि वे लकवा पीड़ित मरीज हैं।

घटना सामने आने के बाद मामला गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री के आचरण को “गंभीर अपराध” बताया और तत्काल इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और कांग्रेस पीड़ित कर्मचारी के साथ खड़ी है।

इधर, मंत्री केदार कश्यप द्वारा सर्किट हाउस के चतुर्थ श्रेणी कर्मी से मारपीट और उनकी मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन किया और बर्खास्तगी की मांग की।

स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर तीखी चर्चा है और अब सबकी नजर सरकार और प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *