Oplus_131072

दैनिक मूक पत्रिका/जगदलपुर- सर्किट हाउस में हुए मारपीट मामले को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को बयान जारी किया। मंत्री कश्यप ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने और साजिश रचने का आरोप लगाया।

कश्यप ने साफ कहा कि शनिवार देर रात सर्किट हाउस में किसी प्रकार की घटना नहीं हुई थी और पूरा विवाद कांग्रेस की राजनीतिक चाल है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी गढ़ रही है। यह साबित करता है कि वे राजनीति में किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

इधर, दूसरी ओर खितेंद्र पांडे ने मंत्री कश्यप पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह मामला गंभीर है और वे न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

इस विवाद ने बस्तर की सियासत को गरमा दिया है। भाजपा जहां इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है, वहीं कांग्रेस सड़क पर आंदोलन की तैयारी में जुटी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *