दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर/बास्तानार – बास्तानार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 212.78 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद महेश कश्यप और क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने किया।

कार्यक्रम के तहत तिरथुम में सीसी सड़क, बड़े किलेपाल में दो पुलिया, किलेपाल, लक्ष्मणपारा, गुजेपाल, जामगांव, कोलंगपारा सावगेल, मलाडीपारा सावगेल, बुरगुम और लालागुड़ा में प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया गया। वहीं जुनाटप्पा और वेट्टीपारा में उच्च प्राथमिक शाला भवन तथा जुनाटप्पा में नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।

इस मौके पर संकुल स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें सांसद और विधायक ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात की।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, सड़क, स्वच्छता और आधारभूत ढांचे में निवेश से ही गांव आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकते हैं।

विधायक विनायक गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, रितेश दास जोशी, बास्तानार जनपद अध्यक्ष महावती मंडावी, उपाध्यक्ष विनोद कुहरामी, सरपंच मंगली पोयाम, चन्द्रशेखर, भद्रु पोडियाम, बाबुल नाग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *