हवन-पूजन सम्पन्न कर सुख-समृद्धि की कामना की गई
बेमेतरा पुलिस परिवार के सभी महिला, पुरुष व बच्चों ने शामिल होकर भगवान गणेश के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की
विसर्जन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे, “गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ” जयघोष के साथ धूमधाम से किया भगवान श्री गणेश का विसर्जन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – रक्षित केन्द्र बेमेतरा पुलिस कॉलोनी में विगत 11 दिनों से स्थापित भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का आज विधि-विधान एवं पूर्ण श्रद्धा भाव धूमधाम से विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस परिवार के सदस्यों ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। हवन-पूजन के पश्चात भंडारा एवं प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के सभी महिला, पुरुष एवं बच्चों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन की तरह भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे पूरे परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।
बीते रविवार सुबह को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में बाजे-गाजे, हरि-कीर्तन और उत्साहित माहौल में नाचते-गाते हुए विसर्जन के लिए ले जाया गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष लगाए।
इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के
सदस्य, महिलाएँ, बच्चे और श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान गणेश के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।