दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर – ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न गांवों में उत्सव इस बार भी श्रद्धा भक्तिपूर्वक और उत्साह के साथ मनाया गया, जहां गांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के बाद विधिवत विसर्जन किया गया, जहां गांव-गांव में गणेश मंडलों द्वारा आयोजित दस दिवसीय उत्सव में भजन कीर्तन हवन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक सेवा ने भक्ति भाव को और गहरा किया, वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने भी घरों में मिट्टी के बप्पा को विराजमान किया, तो वहीं बड़े -बडे पंडालों में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना कर दिन रात सेवा और आराधना में हिस्सा लिया,
भक्ति और भावनाओं का मिलन; जहां विसर्जन के दौरान पूरे क्षेत्र में ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन व थाप गुलाल की उड़ान और फुलो की वर्षा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया, जहां सैकड़ो श्रद्धालुओं ने तालाबों पर एकत्रित होकर भगवान गणपति को नमः आंखों से विदाई दी।
वही रंगों और फूलों के साथ बप्पा को विदाई दी, युवाओं की टोलिया ने झांकियो और संगीत डीजे पर जूलूस निकाला जिसमें महिलाएं बच्चे युवा वर्ग सहित बुजुर्गों ने भी उत्सव से भाग लिया और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से आसमान गुण उठा, वही विसर्जन के दौरान हर स्थान पर प्रसाद वितरण एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया गया इस दौरान गणपति बप्पा के विदाई के क्षणों में जहां आंखें नमः हुई, वहीं आस्था और उत्सव का भाव और गहरा हो गया, श्रद्धालुओं ने यह संकल्प लिया कि अगले वर्ष और अधिक उत्साह श्रद्धा और सेवा भावनाओं के साथ बप्पा का आगमन करेंगें, इस दौरान गांव में भाईचारे सहयोग और समर्पण की भावनाओं ने समाज को एक सूत्र में बांध दिया और भक्ति भाव के साथ भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया गया।