सायबर सेल एवं थाना नवागढ़ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

त्रिनयन एप के प्रभावी उपयोग और सहयोग से रास्ता रोकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

नगदी रकम, तीन नग मोबाईल, घटना में प्रयुक्त वाहन, चाकू, बेल्ट सहित कुल 65 हजार 800 रूपये को को जप्त कर किया बरामद

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सायबर सेल एवं थाना नवागढ पुलिस टीम ने लूट करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  दिनांक 01.09.2025 को प्रार्थी मदन मनहर उम्र 50 वर्ष,निवासी छेरकापुर, थाना नवागढ, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.08.2025 को रोहित अडतिया भाठापारा के पास 87774 रूपये का धान बिक्री किया था दिनांक 01.09.2025 को अपने उक्त धान बिक्री के रकम को लेने भाठापारा रोहितं अडतिया के पास से बिक्री रकम 87774 रूपये एवं एक लाख रूपये कृषि कार्य हेतु उधारी में मांगकर कुल 1,87,774/- रूपये को लेकर अपने मोटर सायकल क्रं. CG-25 H-7674 में अकेला भाठापारा से अपने घर ग्राम छेरकापुर आ रहा था संबलपुर पहुंचने से पहले मेन रोड में एक मोटर सायकल में सवार तीन व्यक्ति आये जो मुझे रोककर संबलपुर जाने का रास्ता पुछे जिन्हे संबलपुर जाने का रास्ता बताकर अपने घर जाने के आगे निकल गया शाम करीबन 03.30 बजे बेलटुकरी मोड के आगे मेन रोड ग्राम बेलटुकरी के आगे पहुंचा था उसी समय संबलपुर जाने का रास्ता पुछने वाले वही तीनो व्यक्ति मेरे मोटर सायकल के सामने में आकर रूकवाये मोटर सायकल को रोकने पर तीनो व्यक्ति पास आये उसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रखा था एक व्यक्ति अपने हाथ में बेल्ट रखा था तीनो मुझे धमकाते हुये कहने लगे कि तुम जितना पैसा रखे उसे हमे दो नही तो तुम्हे चाकू मार देगे कहकर मुझे डराने धमकाने लगा और मुझे बेल्ट से मारपीट किये और उसमें एक व्यक्ति मेरे जींस के सामने जेब में रखे नगदी रकम 1,87,774/- रूपये एवं शर्ट के सामने जेब में रखे मेरे मोबाईल किमती करीब 8000 रूपये कुल जुमला 195774 रूपये को लूट लिये और तीनो मेरे रूपये और मोबाईल को लूटने के बाद अपने मोटर सायकल में बैठकर नवागढ की ओर भाग गये। कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 309(6), 126(2),3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

   *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई  जिस पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग  (भा.पु.से.) के सतत  मॉनिटरिंग  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा व थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद, एवं सायबर सेल/थाना नवागढ स्टाफ को अज्ञात आरोपियो की पता तलास हेतु त्वरित टीम गठित कर माल, मुल्जिम पता साजी में लगाया गया।

   वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था त्रिनयन एप के प्रभावी उपयोग और सहयोग एवं सायबर सेल के तकनिकी विश्लेषण से एक आरोपी कोमल यदु को पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर पता चला कि अपने साथी तोसन यदु और डिगेश्वर यदु निवासी रोहरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना। लुट किए पैसे को तीनो ने 35000-35000 हजार रूपये  बाटना और बांकि पैसा तथा लूट मोबाईल फोन को एक और साथी अपना हिस्सा बताकर रखना। हिस्सा में मिले रकम में से ज्यादा तर पैसे को खर्च करना स्वीकार किया।

 आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल कीमती 15,000/- रूपये, नगदी रकम 20,800/- रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 30,000/- रूपये, पुरानी इस्तेमाली बजारू चाकु, बेल्ट सहित कुल जुमला रकम 65 हजार 800 रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। 

  आरोपी 1. तोसन यदु पिता ननका यदु उम्र 24 वर्ष, 2. डिगेश्वर यदु पिता सीता राम ऊर्फ छन्नू यदु उम्र 22 वर्ष, 3. कोमल यदु पिता लक्ष्मीनारायण यदु उम्र 19 वर्ष सभी निवासी रोहरा, थाना भाठापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार को दिनांक 06 सितम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर बीते रविवार 07 सितंबर 2025 को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार एक आरोपी की पता तलाश जारी हैं।
 
       इस संपूर्ण कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद, सउनि रघुवीर सिंह, जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, अजय बंजारे, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, आरक्षक नुरेश वर्मा, रेखन साहू, विनोद सिंह, जयकिशन साहू, मोतीलाल जासवाल, ओकार निर्मलकर, राहुल दुबे, राजेन्द्र साहू, राजआडिल, रविकांत चंद्रवंशी, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, जितेन्द्र धनकर सहित थाना नवागढ के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *