दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – संत रविदास भवन बेमेतरा में ऑल इंडिया बुद्धिष्ट फोरम छत्तीसगढ़ के प्रभारी भिक्खु धम्मतप के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 40 से 50 लोगों ने भाग लेकर भगवान बुद्ध व अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक के उपरांत संत रविदास भवन से मशाल रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने “अवैधानिक कानून बोधगया अधिनियम 1949 बीटी एक्ट को निरस्त करो” और “महाबोधि महाविहार का प्रबंधन बौद्धों को सौंपो” के नारे लगाए। इसके साथ ही “जय भीम, जय संविधान” के नारों से शहर गुंजायमान रहा।
रैली के बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम संबोधित था, जिसे तहसीलदार राजालाल लहरे को सौंपा गया।

इस अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रवेन्द्र रडेकर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शत्रुघ्न हिरवानी, उपाध्यक्ष चंद्रभूषण घृतलहरें, साधेलाल बघेल, जिला महासचिव हिलेश बंजारे, भीम आर्मी सदस्य अविनाश घृतलहरें, टिकेश आदिल, कुंडली बर्मन, संजय लहरें सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।