₹3 करोड़ की लागत से पीजी कॉलेज में बनेगा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
तीन ऐतिहासिक स्कूलों को मिला नवीन भवन निर्माण का तोहफ़ा
विधायक दीपेश साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का जताया आभार
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले के लिए 6 सितम्बर का दिन शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय बनकर दर्ज हो गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित 40वें शिक्षक सम्मान समारोह के मंच से उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की मांग पर नगर के पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) में ₹3 करोड़ की लागत से भव्य ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की।
इसी गरिमामयी समारोह में कार्यक्रम की बतौर अध्यक्षता कर रहे उपस्थित स्कूली शिक्षा मंत्री माननीय गजेन्द्र यादव ने भी विधायक दीपेश साहू की मांग पर जिले की दशकों पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए नगर के तीन ऐतिहासिक विद्यालयों —पीएम श्री उत्तर बुनियादी शाला बेमेतरा, शासकीय बालक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बेमेतरा, शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल बेमेतरा के नवीन भवन निर्माण की घोषणा कर दी।
विधायक दीपेश साहू की मेहनत रंग लाई
इन ऐतिहासिक घोषणाओं के पीछे बेमेतरा विधायक माननीय दीपेश साहू की सतत मेहनत और निरंतर प्रयास का परिणाम है। लंबे अरसे से विधायक साहू नगर की शैक्षिक आवश्यकताओं को लेकर सरकार के सामने सक्रिय रूप से आवाज़ उठाते रहे। चाहे वह ऑडिटोरियम की मांग हो या फिर तीनों स्कूलों के जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की— हर स्तर पर उन्होंने पालकों और विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और सरकार तक पहुँचाया।
विधायक दीपेश साहू ने उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का जताया आभार
विधायक दीपेश साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का आभार जताये हुए कहा की “आज का दिन बेमेतरा नगर और पूरे जिले के लिए गर्व और खुशी का दिन है। मैंने सदैव यह प्रयास किया है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी से जूझें नहीं। पीजी कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की मेरी पुरानी मांग को माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी ने स्वीकृति प्रदान कर जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, उसके लिए मैं उनके प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूँ। यह ऑडिटोरियम विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
साथ ही, बेमेतरा नगर के तीन ऐतिहासिक विद्यालय—पीएम श्री उत्तर बुनियादी शाला बाला बेमेतरा,शासकीय बालक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बेमेतरा और शासकीय कन्या आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के नवीन भवन निर्माण की घोषणा हमारे बच्चों के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है। इसके लिए मैं माननीय स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव जी का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने विद्यार्थियों और पालकों की भावनाओं का सम्मान किया और मेरी वर्षों से उठाई जा रही मांग को तुरंत स्वीकार कर ऐतिहासिक निर्णय लिया।
विधायक दीपेश साहू ने कहा की पिछली कांग्रेस सरकार के समय में केवल स्कूलों का मरम्मत कर खानापूर्ति की जाती थी, लेकिन हमारी भाजपा सरकार, माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साहू जी के नेतृत्व में, ठोस और दीर्घकालिक समाधान प्रदान कर रही है। हम सभी का संकल्प है कि ‘कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे’ और इसी दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
“हमारी सरकार ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। बेमेतरा की धरती पर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के लिए हमने लगातार बड़े-बड़े कदम उठाए हैं। चाहे नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना हो या फिर केंद्रीय विद्यालय की सौगात—ये सब इस बात का प्रमाण हैं कि हमारी सरकार हर पल युवाओं की उन्नति के लिए समर्पित है। हम लगातार मांग करते रहे कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार, विष्णुदेव जी के सुशासन के आदर्शों पर चलते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में ठोस और दूरगामी कार्य करे। आज यह गर्व की बात है कि बेमेतरा विधानसभा में नालंदा लाइब्रेरी और केंद्रीय विद्यालय दोनों की स्थापना होने जा रही है
हमने की निःशुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी की शुरुआत
विधायक दिपेश साहू ने कहा की हमारा सपना है कि बेमेतरा का कोई भी युवा अपने जिले से बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर न हो। खासकर गांव, गरीब और किसानों के बच्चे, जिन्हें उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनके लिए हमने एक नई पहल की है—निःशुल्क कोचिंग सेंटर “श्रीराम एकेडमी l आज इस एकेडमी में न केवल बेमेतरा जिले के, बल्कि अन्य जिलों से भी बच्चे पीएससी, सीजीपीएससी और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आ रहे हैं। यह हमारी बड़ी सफलता है। क्योंकि जब बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान बिना फीस लिए एक भी बच्चे को पढ़ाने को तैयार नहीं होते, तब हमने नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत कर गरीब और प्रतिभावान बच्चों के सपनों को पंख देने का कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि श्रीराम एकेडमी से पढ़ने वाले बच्चे न केवल बेमेतरा का, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और भारत का भविष्य संवारेंगे। यही बच्चे आगे चलकर देश की रीढ़ बनेंगे और राष्ट्र निर्माण के सच्चे कर्णधार साबित होंगे।” आज मैं पुनः उपमुख्यमंत्री अरुण साव और शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का बेमेतरा की जनता की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में निरंतर नई सौगातें बेमेतरा को मिलती रहेंगी।”