विघ्नहर्ता के विदाई रंग, गुलाल, बाजे गाजे के साथ झूमते नाचते हुए ग्रामीणों ने किया

गणेश उत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से कीर्ति सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत कोदोभाट का सहयोग रहा

दैनिक मूक पत्रिका केशकाल – विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदोभाट में प्रति वर्ष भगवान श्री गणेश की मूर्ति पूरे भक्ति भाव एवं हर्षों उल्लास के साथ स्थापना करतें हैं और पूरे 11 दिन सुबह शाम हर उम्र के लोग बड़ी श्रद्धा, विश्वास के साथ शामिल होकर पूजा आरती करते हैं । साथ ही प्रति संध्या भजन, कीर्तन, एवं रामायण पाठ भी किया जाता हैं । छोटे बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए भी विभिन्न प्रकार के खेल कूद, रिकॉर्डिंग डांस जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
गणपति जी की मूर्ति विसर्जन के दिन ग्राम पंचायत कोदोभाट के ग्रामीण आपस में मिल जुल कर भंडारे का आयोजन करते हैं और प्रसाद का वितरण प्रत्येक ग्रामीण को किया जाता है ।
कार्यक्रम में शामिल होना प्रत्येक ग्रामीण के लिए अनिवार्य होता है, यदि कोई ग्रामीण शामिल नहीं होता है तो उसे समिति दण्डित भी करती है । यह इसलिए भी किया जाता है , ताकी सभी जाति समुदाय के लोगों के बीच आपसी सहमति और भाई चारा बनी रहे ।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *