दैनिक मूक पत्रिका/ बीजापुर /भैरमगढ़ – जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित माँ दंतेश्वरी ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का सामान पार कर दिया। चोरों ने आसपास की अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

घटना से नाराज व्यापारियों ने विरोध जताते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद रखीं। वहीं, टीआई एकेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डॉग स्क्वाड की मदद ली गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
