Oplus_131072

कोंडागाँव- दहीकोंगा गांव के पास नेशनल हाईवे-30 पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा मौके पर ही पलट गई।

हादसे के दौरान पीछे से आ रही 108 एंबुलेंस भी ट्रेलर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि एंबुलेंस का पूरा स्टाफ सुरक्षित रहा। वहीं ट्रेलर चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल कोण्डागांव भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया। हादसे की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *