नई दिल्ली। अगर आप भी बढ़े हुए यूरिक एसिड से परेशान हैं, तो अब आप बिल्कुल भी परेशान न हो। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने से आपका बढ़ा हुआ यूरिक एसिड नॉर्मल हो जाएगा। साथ ही आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल हो जाएगा। इस औषधि के बारे में जानकर आप भी कहेंगे अरे इसे तो हम भी जानते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में आप इसका उपयोग नहीं कर पाते। दरअसल हम बात कर रहे हैं अमरूद के पत्ते की, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका सुबह खाली पेट सेवन करने से आपका बढ़ा हुआ यूरिक एसिड भी कम होगा। साथ ही आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल रहेगा। आयुर्वेदिक चिकित्सक स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक अमरूद के पेट में कैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के बड़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी काम करने में सहायक होते हैं। सुबह खाली पेट हमें इसका प्रतिदिन सेवन करना चाहिए। यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इन गुणों से होता है भरपूर
अमरूद के पत्ते में विभिन्न प्रकार के गुण जैसे एंटीऑक्सीडेंट जीवाणु रोधी और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। साथ ही इन पत्तियों में मौजूद रसायन जैसे कैरोटेनाइड, फ्लेवोनोइड और टैनिन विभिन्न बीमारियों के लिए लाभकारी होता है।
ऐसे करें सेवन
लोकल-18 से बात करते हुए डॉ स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि ताजा और मुलायम अमरूद के पत्ते का सुबह सेवन करने से बड़े हुए यूरिक एसिड को नॉर्मल करता है। यूरिक एसिड बढ़ने से हमारे शरीर के जोड़ों में दर्द साथ ही गोट कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित होता है। आगे की जानकारी देते हुए बताती हैं कि इसके पत्ते को उबालकर आप इसका पानी पी सकते हैं। या फिर आप सुबह खाली पेट मुलायम पत्तों का सेवन करें, जिससे आपको यूरिक एसिड की समस्या से राहत मिल जाएगी।
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है। यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह। हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें। कृपया ध्यान दें,
दैनिक मूक पत्रिका की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी।
