दैनिक मूक पत्रिका दिल्ली – के सराय रोहिल्ला थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 6 नाबालिग लड़कों के कथित अपहरण और अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने उसके एक साथी की भी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में आरोपी ASI के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
गाजियाबाद के 6 नाबालिग लड़के शनिवार को खाटू श्याम जाने के लिए दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन के बाहर उनकी कुछ स्थानीय युवकों के साथ झड़प हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर ड्यूटी पर तैनात एसआई ने मौके पर पहुंचकर सभी लड़कों को थाने ले जाया और उनके परिजनों को भी बुलवा लिया.
परिजनों को जेल भेजने की धमकी देकर डराया
आरोप है कि एक एसआई ने कुछ लड़कों को जेल भेजने की धमकी देकर उनके परिजनों को डराया और उनसे 47 हजार रुपये वसूल किए. रुपये मिलने के बाद भी उसने उन लड़कों को नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें अपनी कार में बैठाकर मंडोली जेल के गेट के सामने ले गया. वहां उसने एक किशोर के मोबाइल से उन सभी लड़कों के परिजनों को फोन कर 30-30 हजार रुपये की मांग की. कुछ समय बाद, एसआई उन लड़कों को लेकर गाजियाबाद स्थित अपनी सोसाइटी पहुंचा.
रात 2 बजे तक कार में बंद रखा
आरोप है कि एक सब-इंस्पेक्टर ने सभी लड़कों को अपनी कार में बंद कर रखा और उन्हें रात 2 बजे छोड़ दिया. इसके बाद, उन लड़कों के परिजनों ने सराय रोहिल्ला थाने में आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है, और इस मामले की विभागीय जांच भी जारी है.
अगले दिन पीड़ितों के परिजन सराय रोहिल्ला थाने पहुंचे, लेकिन जब उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने पुलिस विजिलेंस को शिकायत दी. इसके परिणामस्वरूप आरोपित सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि पीड़ित लड़कों के परिजनों ने मांग की थी कि आरोपित एसआई को तुरंत निलंबित किया जाए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मामले की आगे की जांच जारी है, और एसआई के निजी साथी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.