दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून आ चुका है। यह मौसम जितना सुहावना उतना ही आफत भरा भी होता है। क्योंकि, इस मौसम में कई बीमारियों का जोखिम बढ़ता है। स्किन से जुड़ी परेशानियां इनमें सबसे अधिक देखी जाती है। दरअसल, मानसून में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे हमारी स्‍क‍िन को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। ये वे दिन होते हैं जब हमारी त्‍वचा पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। ऐसा होने से शरीर के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुं‍हासे न‍िकलने लगते हैं। फिर धीरे-धीरे स्किन बदरंग होने लगती है।
त्वचा की परेशानियों से निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगी दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कुछ हेल्दी टिप्स अधिक कारगर हो सकते हैं। ऐसा करने से त्‍वचा ग्‍लोइंग नजर आएगी। अब सवाल है कि आखिर मानसून में कौन सी स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ती हैं? त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए क्या करें?
मानसून में ऐसे रखें त्‍वचा का ख्‍याल?
स्‍क‍िन हाइड्रेट रखें: एक्सपर्ट के मुताबिक, मानसून में सही मॉइस्चराइजर का चुनना जरूरी है। ऐसे में आपको ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना सही रहेगा। ये बंद पोर्स को खोल देंगे। साथ ही स्‍क‍िन को हाइड्रेट भी रखता है। जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर इस मौसम के लिए बेस्ट होते हैं। ये आपकी त्‍वचा में नमी बनाए रखते हैं।
स्‍क्रब जरूर: एक्सपर्ट के मुताबिक, बरसात के मौसम में आपको हफ्ते में कम से कम दो बार स्‍क्रब जरूर करना चाह‍िए। हालांकि, ध्यान रहे कि, स्क्रब करते समय चेहरे को ज्‍यादा रगड़े नहीं। इससे आपकी त्वचा ही डैमेज हो सकती है।
हेल्‍दी डाइट: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हेल्‍दी डाइट लेना चाहिए। बता दें कि, ऐसी डाइट कोलेजन को बूस्‍ट करने का काम करती है। इसके साथ ही आपकी स्‍क‍िन को जरूरी पोषण म‍िलते हैं। ताजे फल और सब्जियों को डाइट में शाम‍िल करने से आपकी स्‍क‍िन को भी फायदा म‍िलता है।
आसपास सफाई रखें: मानसून में इन्‍फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में आप स्किन को साफ रखें और अच्छे से ड्राई करें। वहीं, अगर आप मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं तो ब्रश को भी साफ रखें। इसलिए आपको दिन में कम से कम 2 बार जरूर करना चाहिए।
भीगने से बचें: एक्सपर्ट के मुताबिक, मानसूनी बारिश से स्‍क‍िन इन्‍फेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको बारिश में भीगने से बचना चाह‍िए। मौसम देखकर बाहर जाने से पहले छाता या रेनकोट साथ रख लें।
मानसून में इन स्किन प्रॉब्लम का जोखिम
मुंहासे या पिंपल्स
एक्जिमा
फॉलिकुलाइटिस
हाइपरपिग्मेंटेशन
स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन
स्‍क‍िन एलर्जी
ऑयली स्‍क‍िन

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *