दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। मैच से पहले अनुभवी खेल लेखक विजयन बाला ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया और कहा कि अगर उन्हें समर्थन मिला तो वह देश के लिए सफल कप्तानी करेंगे।
बतौर कप्तान शुभमन गिल के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए, 4 और भी शतक इस मैच में लगे लेकिन भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सवाल उठ रहा हैं कि क्या शुभमन गिल टेस्ट में भारत को सफल नेतृत्व दे पाएंगे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस बात करते हुए विजयन बाला ने कहा, “विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। हर खिलाड़ी को एक दिन रिटायर होना है। पहले भी बड़े क्रिकेटर रिटायर हुए हैं लेकिन क्रिकेट खत्म नहीं हुआ। हमें अब नई पीढ़ी को देखना चाहिए। शुभमन गिल एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। वह एक लीडर रहे हैं और अगर उन्हें उचित समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाए तो वह भारत का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर सकते हैं।”
बाला ने कहा कि गिल को अपने फैसले लेने की जरूरत है। आने वाले दिनों में ऐसा होता हुआ दिखेगा। भारत में क्रिकेट के किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। इंग्लैंड गई टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, इस आधार पर टीम के भविष्य का आकलन नहीं होना चाहिए। हमें उन्हें समय देना चाहिए। भारतीय क्रिकेट का भविष्य पहले से बेहतर नहीं तो पहले जितना ही अच्छा जरूर होगा।
