दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – राज्य सरकार ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब जिले के सभी पात्र हितग्राही 31 जुलाई 2025 तक अपना खाद्यान्न उठाव कर सकेंगे। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी हितग्राही अपने मासिक खाद्यान्न से वंचित न रह जाए।
दंतेवाड़ा जिले में कुल 82,600 राशन कार्डधारी परिवार पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक लगभग 83 प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में करीब 17 प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त करना शेष है। इस निर्णय से उन सभी शेष लाभार्थियों को राहत मिलेगी जो विभिन्न कारणों से निर्धारित समयसीमा में राशन नहीं ले पाए थे।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों को निर्देशित किया गया है कि वे 31 जुलाई तक प्रतिदिन राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें और पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। साथ ही, लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर नजदीकी राशन दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर लें।
