दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हीरानार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाव दही हांडी मटका फोड़ का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 पवन कर्मा सम्मिलित हुए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर से मटका फोड़ टीम ग्राम पंचायत हिरण्यर पहुंची हुई थी ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से इस पंचायत में मटका फोड़ का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी,वॉलीबॉल, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ एवं अन्य खेलों का आयोजन भव्य रूप से किया गया था। आम जनमानस की भीड़ देखते ही बन रही थी लग रहा था कि जैसे बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ हो। जनपद सदस्य पवन कर्म द्वारा इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात की गई और उन्हें अच्छे खेल का प्रदर्शन करने हेतु उत्साह वर्धन किया गया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिनके लिए विशेष रूप से कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नन्हे मुन्ने गोविंदाओं को भी मटका फोड़ने का अवसर मिला जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने दही हांडी फोड़ कर सभी का मन मोह लिया बड़े गोविंदाओं के लिए आयोजित दहीहंडी मटका फोड़ प्रतियोगिता में जिले भर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य पवन कर्मा ग्राम पंचायत हीरानार 02 सरपंच रविंद्र नाथ कश्यप एवं सचिव राजाराम भाटिया एवं ग्रामवासीजन उपस्थित रहे।