दैनिक मूक पत्रिका नवागढ़ (बेमेतरा) – शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर, नवागढ़ में सांप्रदायिक लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एवं विद्यालय परिसर में घुसकर गुंडागर्दी करने का गंभीर मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की शांति भंग कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की, जिसे लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
इस घटना के विरोध में भीम रेजिमेंट ब्लॉक इकाई नवागढ़ ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। संगठन ने ज्ञापन में लिखा है कि तिरंगे जैसे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने प्रशासन को 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं हुई, तो भीम रेजिमेंट उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।