दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर (आशीष पदमवार) – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नेशनल पार्क क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की टीम पर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (IED) धमाके में बीजापुर के वीर जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, डीआरजी की टीम 17 अगस्त को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। 18 अगस्त की सुबह भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि जवान दिनेश नाग मौके पर ही शहीद हो गए। तीन घायल जवानों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों में भरत धीवर, पैकू इंला और मुंगारू राम कवासी शामिल हैं। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने जानकारी दी है कि बलिदान जवान दिनेश नाग बीजापुर के वार्ड क्रमांक 15 के रहने वाले थे। घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है’।
बीजापुर गूंजा ‘अमर शहीद दिनेश नाग अमर रहें’ के नारों से

जवान की शहादत की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब बीजापुर पहुंचा तो ‘अमर शहीद दिनेश नाग अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
शहीद जवान के पार्थिव देह को रक्षित केन्द्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय विधायक माननीय विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, उपाध्यक्ष भुवन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर भूपेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर संबित मिश्रा, कमांडेंट 15वीं वाहिनी सीआरपीएफ मयंक गुर्जर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े, डीआरजी उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू, उप पुलिस अधीक्षक आप्स सुदीप सरकार, शहीद के परिजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान
शहीद दिनेश नाग की शहादत ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि नक्सलियों की हिंसक रणनीतियों के बावजूद देश के वीर सपूत मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव अडिग रहेंगे। दिनेश नाग अब केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, समर्पण और शौर्य का प्रतीक बन चुके हैं। उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।