दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला बैजी में बीते 01 जुलाई 2025 को शिक्षा और सामाजिक समरसता से भरपूर विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव, सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई सम्मान, नवपदस्थ प्रधान पाठक का स्वागत, युक्तियुक्तकरण से स्थानांतरित शिक्षकों का सम्मान, वृक्षारोपण, मेंगा पालक सम्मेलन एवं नेवता भोज जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम सम्मिलित थे। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जगमोहन सिंह वर्मा (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) एवं हेमंत कुमार बंछोर (सेवानिवृत्त व्याख्याता, हाई स्कूल लोलेसरा) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि: डॉ. कमल कपूर बंजारे – जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा, जगदीश घृतलहरे – प्राचार्य, डाइट, अरुण कुमार खरे – विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बहल सिंह वर्मा – पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, बेमेतरा, ग्राम सरपंच श्रीमती सुशीला देवी सेवक वर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि सहित पंचायत सदस्य, ग्राम पटेल, कोटवार एवं ग्रामीणजन।
विदाई समारोह में भावनाओं की बहती धारा:

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जगमोहन वर्मा व व्याख्याता हेमंत बंछोर ने अपने 42 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए शिक्षा की शक्ति और शिक्षक के अनुशासन पर गहन विचार प्रस्तुत किए। इनकी विदाई पर मंच पर और दर्शक दीर्घा में भावुकता का वातावरण छा गया।
शाला प्रवेश उत्सव – नन्हें कदमों का भव्य स्वागत

नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत अतिथियों द्वारा टीका, पुष्प माला, मिठाई, पाठ्यपुस्तक व गणेश प्रतिमा भेंट कर किया गया। यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
अतिथियों के प्रेरक वक्तव्य
डॉ. बंजारे ने शिक्षा के उद्देश्यों व प्रवेश उत्सव की आवश्यकता को विस्तार से बताया। बहल सिंह वर्मा ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता व शिक्षकों की योग्यता पर बल देते हुए शासकीय शिक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने की अपील की। प्राचार्य श्री घृतलहरे ने काव्यात्मक अंदाज़ में अपने विचार रखे और बच्चों को मधुर गीत से प्रोत्साहित किया। बीईओ अरुण खरे ने सभी आयोजनों की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।
वृक्षारोपण – हरियाली के संकल्प का संदेश:
शाला परिसर में आम, नींबू, कटहल, बादाम जैसे पौधों का रोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया गया। समस्त अतिथियों, पालकों, बच्चों और ग्रामीणों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन खेम सिंह बारले द्वारा सुंदर ढंग से किया गया। कार्यक्रम के अंत में नवपदस्थ प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों, पालकों एवं ग्रामीणजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल शिक्षा को समर्पित रहा, बल्कि ग्रामीण सहभागिता, अनुशासन, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति समर्पण का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।