दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में बेमेतरा जिला प्रभारी दीपक दुबे तथा बेमेतरा विधानसभा प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान जवान संविधान सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला के राजीव भवन में ली जिसमें पूर्व संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे भी उपस्थित रहे बैठक में बेमेतरा जिले पर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया प्रभारी दीपक दुबे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि इस जनसभा को हमें ऐतिहासिक बनाना है तथा इस जनसभा में बेमेतरा जिले का सबसे अधिक सहभागिता हो यह हम सभी को सुनिश्चित करना है कार्यकर्ताओं को दीपक दुबे ने बताया कि किस जवान संविधान जनसभा साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित होगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव संगठन के वालों गोपाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे उनकी ओजस्वी भूषण को हम सभी को सुनना और समझना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी जनता के पास जाना होगा उन्हें इस आयोजन की जानकारी देनी होगी सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सुजीत बघेल विजय बघेल टी आर जनार्दन कविता साहू हरीश साहू रवि परगनिहा विजय पारख शशि प्रभा गायकवाड रीता पांडे जोगेंद्र छाबड़ा सनत धर दीवान रीना मिथिलेश वर्मा प्रांजल तिवारी मोनल सिन्हा रास बिहारी कुर्रे भारत भूषण साहू नवाज खान रूबी सलूजा रश्मि मिश्रा टोकेश्वर साहू योगिता साहू शत्रुघ्न साहू जावेद खान सुनील नामदेव देवेंद्र साहू बहल वर्मा ऋषि वर्मा मोहित वर्मा विवेक राजपूत निलेश वैष्णव जितेंद्र जोशी नरेश सिंहा भाव सिंह राज किशुन वर्मा सीताराम यादव राम यादव बलवंत साहू प्रदीप परगनिहा अयोध्या चंद्राकर रामखेलावन साहू लल्लू शरीफ इंदर चंद जैन कौनैन अली सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।