यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 हासिल करने पर कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं कहा उनकी उपलब्धि से स्थानीय युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिंजाम के बड़े पारा के रहने वाले प्रतिभावान छात्र एवं रिसर्चर डॉ. विक्की कुमार नेताम ने अंबिकापुर में हुए यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर वहां यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 के तहत गोल्ड मेडल हासिल किया। इस संबंध में 31 वर्षीय विक्की कुमार नेताम ने बताया कि उन्होंने 2025 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से 2025 में कृषि संकाय के आनुवंशिकी और पादप प्रजनन विषयान्तर्गत पीएचडी उपाधि प्राप्त की और उनकी प्राथमिक हाई स्कूल की पढ़ाई फरसपाल में ही पूरी हुई तत्पश्चात उन्होंने पीएटी परीक्षा पास कर षहीद गुण्डाधुर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एवं रिसर्च सेंटर कुम्हरावड जगदलपुर से सीएटी उत्तीर्ण किया। अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मेन एडवाईजर डॉ. एन आर रंगारे तथा विषय विशेषज्ञ डॉ. पीके जोशी को देते हुए कहा कि वे भविष्य में वे जिले के क्षेत्र अनुरूप कृषि संभावनाओं तथा उन्नत कृषि तकनीक जैविक कृषि पर रिसर्च जारी रखना चाहते है। क्षेत्र के युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे कृषि संकाय के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते है। क्योंकि अब छात्रों के लिए यहां पूर्व के मुकाबले बेहतर स्कोप उपलब्ध हो चुके हैं। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हाई स्कूलों के दिनों में उनको कृषि संकाय लेने से मना भी किया गया था। परन्तु कृषि संकाय में ही उनकी प्रारंभिक रुचि होने के कारण उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और आखिरकार उन्होंने अपना पीएचडी डिग्री हासिल कर ही लिया। आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा डॉ. विक्की कुमार नेताम को यंग साइंटिस्ट अवार्ड जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवा प्रेरित एवं प्रोत्साहित होंगे। और उन्होंने आषा व्यक्त किया कि डॉ. नेताम जैसे युवा भविष्य में जिले की कृषि संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सक्रिय योगदान देकर जिले को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनायेगें।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed