दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले में पदस्थ उप निदेशक अभियोजन श्रीमती कंचन पाटिल के बिलासपुर स्थानांतरण पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने श्रीमती कंचन पाटिल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।