दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में कैलाश सा मिल में पूर्व नपाध्यक्ष, अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, निराला साहित्य मंडल के अध्यक्ष तथा अंचल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति राजेशअग्रवाल का 58 वां जन्मदिवस रिमझिम-रिमझिम बूंदों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रेस क्लब चांपा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । आयोजित स्थल पर अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, जतिंदर पाल सिंह, शिक्षक व साहित्यकार डॉ रविन्द्र द्विवेदी, शशिभूषण सोनी सहित अन्यान्य लोग मौजूद रहे । डॉ सलूजा ने कहा कि राजेश अग्रवाल का प्रेस क्लब चांपा से रिश्ता दोस्ती का हैं । वे नेकदिल इंसान हैं, बिना किसी जाति-पाति और भेदभाव के हर व्यक्ति से मिलते हैं और यथासंभव उनकी सहायता करते रहते हैं । राजेश भाई जी का सहज-सरल और मृदुभाषी व्यक्तित्व हैं । उनकी आत्मीयता और सहयोगी स्वभाव ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया हैं । डॉ मूलचंद गुप्ता ने कहा कि राजेश अग्रवाल जी एक सफल उद्यमी हैं और जांजगीर-चांपा जिले में उनकी पहचान एक जाने-माने कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रुप में हैं। प्रेस क्लब चांपा के हितैषी हैं और सदैव सहायता के लिए बिना किसी संकोच के तत्पर रहते हैं। साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने कहा कि हमारे समाज में मित्रता के कई उदाहरण हैं जिनसे सच्ची मित्रता के मर्म को समझा जा सकता हैं, राजेश अग्रवाल मित्रता की मिसाल हैं। जतिंदर सिंह पाल का कहना हैं कि राजेश अग्रवाल और प्रेस क्लब चांपा की मित्रता लगभग तीन दशक पुरानी हैं । घर-परिवार की तरह प्रेस के मित्र सुख-दु:ख के अवसर पर अग्रवाल परिवार के साथ खड़े रहते हैं । विक्रम तिवारी का कहना था कि हसदेव लोक महोत्सव और संस्कृति के रखवाले के रुप में राजेश अग्रवाल जी ने चांपा नगर की सांस्कृतिक धरोहर को संजोया ही नहीं बल्कि उसे आगे बढ़ाया हैं ।

जगन्नाथ मंदिर में 58 घी के दीपक प्रज्ज्वलित कर श्रद्धाओं को प्रसाद बांटा गया

जन्मोत्सव समारोह के पूर्व नगरांचल के मध्य में स्थित 250 वर्ष प्राचीन श्रीजगन्नाथ बड़े मठ मंदिर में राजेश अग्रवाल के घर-परिवार के लोगों ने घी के 58 दीपक प्रज्ज्वलित करके और श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित करके जन्मोत्सव मनाया गया । निराला साहित्य मंडल चांपा के यशस्वी अध्यक्ष और पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को पावन प्रबोध दिवस पर पदाधिकारियों और सदस्यों ने निवास स्थान पहुंचकर बधाई और अनवरत मंगल शुभकामनाएं दी गई । निराला साहित्य मंडल चांपा के प्रधान सचिव डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने स्वस्वर कविता पाठ किया। वह इस प्रकार हैं –
शुभ जन्म-दिवस
हर दिल की धड़कन, जन-जन की शान, राजेश जी जैसे होते हैं, दुनिया में विरले इंसान ।
नेता प्रतिपक्ष के करीबी, नेक, परम विश्वासी, जनसेवा में सदैव तत्पर, निष्ठावान अभिलाषी।।
चांपा की पावन धरा का गौरव स्वरूप,हर वर्ग से है पावन रिश्ता,अद्भुत हैं इनके रूप ।
सरल, सहज, मृदुभाषी,अत्यंत विनम्र स्वभाव,हर मन को छूता इनका, आत्मीय लगाव ।।
पालिका अध्यक्ष के रूप में, बने थे मजबूत आधार, जनहित,नगर हित में किए ,अनेकों उपकार ।
निराला साहित्य मंडल के यशस्वी अध्यक्ष, साहित्य सेवा में सदा अग्रणी, सहयोगी प्रत्यक्ष ।।
साहित्यिक संस्थान को दिया भवन “निराला”, नगर में हसदेव महोत्सव और संस्कृति के रखवाला । पावन जन्मदिन की अनवरत बधाई अनंत,अपार, बाबूजी-पूर्वजों के आशीष से आपका जीवन हो साकार ।।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *