दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – लायंस क्लब इंटरनेशनल के लायनेस्टिक वर्ष 2025-26 के प्रथम दिवस एवं डॉक्टर डे , सी ए डे के अवसर पर लायंस क्लब चांपा ने डॉक्टर्स एवं सी ए का सम्मान समारोह एवं नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन लायन भवन चांपा में सुबह 11:00 बजे से किया जिसमें लायन सदस्यों के द्वारा लायंस क्लब के सदस्य डॉक्टर काशी प्रसाद राठौर , डॉक्टर विश्वनाथ बिरथरे , डॉक्टर श्रीमती शरद बिरथरे, डॉक्टर विजय कुमार अग्रवाल, डॉक्टर घनश्याम प्रसाद दुबे , डॉक्टर योगेंद्र कुमार शर्मा डाक्टर श्रीमती शिरीन सिंह , डॉक्टर श्रीमती वर्षा सराफ , सी ए सुरेश अग्रवाल का पुष्पगुच्छ एवं हार भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉक्टरों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर अपने जवानी के अधिकतम समय अपना करियर बनाने में लगा देते हैं डॉक्टर बनना कभी भी आसान नहीं था इसमें संघर्ष बहुत ज्यादा है । सेवा भावना से किया जाने वाला कार्य है जिसे जिम्मेदारी से पूरा करना पड़ता है । मरीज के भरोसे में खरा उतरना पड़ता है ।डॉक्टरों ने मौसमी बीमारी से बचकर रहने का आग्रह सदस्यों से किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम निशुल्क दंत परीक्षण शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती वर्षा सराफ ने लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा में अध्यनरत विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया । कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर व्ही के अग्रवाल , डॉक्टर जी पी दुबे एवं राजेश अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने केक काटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल, बैजनाथ देवांगन ,मोहनलाल गुलाबानी, नंद कुमार देवांगन ,राजेश अग्रवाल राजेश अग्रवाल के सी , रामप्रपन्न देवांगन , विनोद कुमार अग्रवाल वासुदेव देवांगन, संतोष कुमार सोनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन क्लब अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता ने किया उक्त आशय की जानकारी क्लब के सचिव लायन राजेश अग्रवाल ने दी है 

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *