दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भवन सुकमा को प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कवासी लखमा प्रकरण में अटैच किए जाने के विरोध में बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भाजपा तथा ईडी के नाम का पुतला फूंका गया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जनता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के पास आज जनता को दिखाने के लिए कोई काम नहीं रह गया है जनहित में आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है भाजपा को इतना डर सताने लगा है कांग्रेस से की जिला कांग्रेस कमेटी भवन सुकमा को भी कवासी लखमा प्रकरण में संपत्ति के रूप में दिखाकर अटैच किया गया है जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं लोगों ने जिस सोच के साथ सत्ता परिवर्तन किया गया था आज आम जनता पछता रही है यही हाल केंद्र की भाजपा सरकार का है अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी का भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के इन काले कारनामों से डरने वाले नहीं हैं जनहित की आवाज हमेशा बुलंद करते आए हैं और करते रहेंगे इस कार्यक्रम में श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश वर्मा मिंटा नामदेव जी मनोज शर्मा ललित विश्वकर्मा प्रांजल तिवारी राजू साहू जोगेंदर छाबड़ा राम ठाकुर तोकेश्वर साहू प्रकाश ठाकुर रघु तिवारी नरेश सिंह परपोड़ी लाला साहू भिखम साहू रवि गुप्ता अतुल साहू ऋतिक तिवारी कौनेन अली उत्पल गायकवाड़।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *