दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा जिले में कृषि की शुरुआत में ही बेमेतरा जिले में खाद की कमी विशेष कर यूरिया डीएपी के नाम पर किसानो को परेशान होते हुए देखकर बेमेतरा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बेमेतरा जिले के कृषि प्रधान होने का हवाला देते हुए कहा है कि बेमेतरा जिले में खरीफ फसल लगाने की शुरुआत होने वाली है और जिले के सोसाइटी में किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं है जिससे उन्हें भटकना पड़ रहा है उन्होंने इस विषय पर जिला कलेक्टर से किसानों के हित में पहल करते हुए खाद उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने को कहा है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कृषि की शुरुआत का समय आ चुका है कुछ ही दिनों में किसान बुवाई की शुरुआत भी करेंगे ऐसे में किसानों को खाद यूरिया डीएपी का ना मिलना उन्हें परेशान करने वाला है बेमेतरा जिला एक कृषि प्रधान जिला है जहां लोग मुख्य रूप से कृषि पर ही आश्रित है भाजपा सरकार सत्ता में आए हुए 2 वर्ष होने को आ रहा है किंतु आज तक किसानों के हितों को लेकर सजग नहीं हो पाई है शायद भाजपा की सरकार किसानों के लिए सजग होना भी नहीं चाहती यही कारण है कि चुनाव पूर्व ₹3100 की घोषणा करने के बाद पिछले दो सीजन में धन को 3100 में खरीदने के बाद भी इस वर्ष भाजपा सरकार के द्वारा वर्ष 2025 26 में धान का मूल्य₹3100 ही रखा गया है जबकि पिछले सीजनों से भाजपा की सरकार यही मूल्य देते आ रही है समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद भी किसानों को ठगने का काम भाजपा के सरकार द्वारा किया जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है कि जब से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता से आई है तब से₹3100 मूल्य के साथ प्रतिवर्ष बढ़ते हुए समर्थन मूल्य को जोड़ते हुए ही कम से कम धान की खरीदी की जाए अगर ऐसा किया जाता है तो किसानों का धान लगभग 3500 रुपए प्रति क्विंटल पर बिकेगा जिससे किसानों को लाभ होगा किसान समृद्ध होंगे देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी भाजपा सरकार के द्वारा ना तो किसानो के कृषि ऋण माफ किया जा रहे हैं और ना ही उन्हें बड़े हुएसमर्थन मूल्य को₹3100 में जोड़कर धान की खरीदी की जा रही है धान खरीदी से बचने के लिए सरकार के द्वारा खाद की शॉर्टेज की जा रही है जिससे किसने की उपजवार अच्छी ना हो और राज्य सरकार को कम धान खरीदना पड़े साथ ही साथ अगर खाद बिकता भी है तो वह भाजपा समर्थित कृषि के केंद्रो पर दोगुना तिगुने दामों पर बेची जा रही है उसे किसान खरीदने को मजबूर हो और प्रशासन मुक दर्शक बनकर बैठा हुआ है पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि अगर किसानों के लिए समय पर खाद उपलब्ध नहीं किए जाते है तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस बेमेतरा जिले में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *