राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दर प्रति यूनिट बढ़ोतरी को वापस लेने को लेकर बिजली विभाग घेराव कर ज्ञापन सौंपा

केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय(ई.डी.) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध कांग्रेस ने किया चक्का जाम

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी नेतृत्व में डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाए जाने लगातार अघोषित बिजली कटौती समस्या को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव भवन दंतेवाड़ा से लेकर जिला विद्युत मुख्यालय तक पैदल मार्च कर बिजली विभाग को घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाद में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राष्ट्रीय राजमार्ग में बेनर तले नाकेबंदी चक्का जाम कर केंद्र-राज्य की भाजपा सरकार व ई.डी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए भरी तादाद में पुलिस बल के समक्ष और जोरदार प्रदर्शन किया गया।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम ने बताया कि राज्य भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आमजनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है, जिसके तहत घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 25 पै. प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी के साथ-साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में भी 50 पै. प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गयी है. जिससे आमजनता एवं किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। जिसका मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने हेतु नारे बाजी करते(D.E) विद्युत विभाग के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक जगदलपुल रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अडानी के जल, जंगल, जमीन की लूट की सहभागी बनी हुई सरकार के संरक्षण में अडानी प्रदेश के जंगलों को कटवा रहा है, उसका विरोध करने पर केंद्र सरकार ईडी की कार्यवाही करवाती है।ईडी, भाजपा के एजेंट की भांति काम कर रही है। भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है इसका कांग्रेस पार्ट विरोध करतीं है। पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के संरक्षण में अड़ानी द्वारा छत्तीसगढ़ के खनिजों को लूटने का और छत्तीसगढ़ के जंगलों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है जब-जब कांग्रेस पार्टी उनके आका अड़ानी के खिलाफ बोलती है तब भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दवाब में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने का काम करती हैं आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। कर्मचारी दुखी है,

किसान दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है। बड़ी हैरानी की बात है।बीजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती। जो वादे जनता के वोट लेने के लिए किए थे आज उनके उलट जनता पर तरह तरह के बोझ लाद रही है।इस दौरान पूर्व विधायक प्रभारी रेखचंद जैन,जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम पूर्वविधायक दंतेवाड़ा श्रीमती देवती महेन्द्र गौतम,प्रदेश महामंत्री शकील रिज़वी,पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा,जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा,जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राणा, जिला महामंत्री सलीम उस्मानी.ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार, जायसवाल, भास्कर राठौर, राजेंद्र कौर, अनिल कर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गणेश दुर्गा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, सुमित्रा शोरी, राधा नाग,मनोज साह, मनोज, बबलू सिद्दकी, राजू रेड्डी,मालवीय, आशिफ रजा,दिनेश गुप्ता, अजय उइके, महादेव, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed