सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। वैसे तो हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि होती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है। लेकिन सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि बहुत खास होती है।
इस साल सावन शिवरात्रि का पर्व आज बुधवार 23 जुलाई 2025 को है। चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई की सुबह 04:39 से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन देर रात 2:29 पर होगा। वहीं 24 जुलाई को सुबह 05:38 पर व्रत का पारण किया जाएगा।
सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ की विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक आदि भी करते हैं। इसके साथ ही सावन शिवरात्रि पर चारों प्रहर शिवजी की पूजा-अराधना की जाती है। लेकिन सावन शिवरात्रि में भोलेनाथ की पूजा में कुछ कामों को करना चाहिए और पूजा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, वरना शिव नाराज हो सकते हैं। इसलिए जान लें आज के दिन शिव पूजन के दौरान कौन सी गलतियां न करें।
शिव पूजन में नहीं करें ये 10 गलतियां
काले कपड़े पहनकर पूजा करना- शिवजी की पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। आप सफेद या फिर हल्के रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें तो यह शुभ रहेगा।
तुलसी के पत्ता नहीं चढ़ाएं- शिवजी की पूजा में तुलसी पत्ता चढ़ाना वर्जित माना गया है। इसलिए शिव पूजन में भूलकर भी शिवलिंग पर तुलसी दल न चढ़ाएं।
हल्दी का प्रयोग न करें- शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाना वर्जित होता है। शिवजी की पूजा लाल या पीले रंग के बजाया अधिकतर सामग्रियां सफेद या हरे रंग की जैसे दूध, दही, चावल, बेलपत्र, धतूरा, सफेद फूल आदि चढ़ाए जाते हैं।
खंडित बेलपत्र- शिवजी को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है, लेकिन जिस बेलपत्र में छेद हो या कटे-फटे हों तो ऐसा बेलपत्र शिव पूजन के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है।
खंडित अक्षत- शिव पूजा में केवल साबूत सफेद अक्षत ही चढ़ाना चाहिए। टूटे हुए या फिर पीले चावल चढ़ाना वर्जित होता है।
शंख से जल न चढ़ाएं- शिवलिंग पर शंख से जल अर्पण करना निषेध माना जाता है। इसके साथ ही कांसे, स्टील, लोहे या एल्युमिनियम के पात्र से भी शिवलिंग पर दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
विषम संख्या में न जलाएं दीप- सभी पूजा-पाठ के बाद दीपक जलाने का महत्व है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, पूजा में जलाया गया दीप विषम संख्या में न हों। शिव जी की पूजा में सम संख्या में दीपक जलाना चाहिए, जैसे- 2,4 या 6।
ये भूल न चढ़ाएं- शिवजी की पूजा में सफेद रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं। लेकिन कभी भी केतकी और केवड़े के फूल का चुनाव न करें।
पूरी परिक्रमा न करें- पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें और ना ही पूजा के बाद सीधे पीठ दिखाकर बाहर निकलें। बल्कि उल्टे पांव कुछ कदम पीछे चलें, फिर मुड़कर बाहर निकल जाएं।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि दैनिक मूक पत्रिका किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *