मृतिका के परिजनों से मुलाकात की तथा घटना स्थल का निरीक्षण

आईजीपी रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा राजपत्रित अधिकारियों और जांच दल के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक

फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा आज जिले के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बेमेतरा में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस चौकी संबलपुर अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में घटित हत्या की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया।

आईजीपी रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने ग्राम सोनपुरी पहुंचकर मृतिका के पिता एवं परिजनों से उनके घर पर मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज द्वारा चौकी संबलपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों सहित गठित विशेष जांच दल के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में फरार आरोपी सोहन राजपूत (वर्मा), उम्र 30 वर्ष की जल्द गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संभावित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

आईजीपी रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएं तथा न्याय की प्रक्रिया में कोई और विलंब न हो।

 इस उच्चस्तरीय बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, रक्षित निरीक्षक  प्रवीण खलखो, निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना नवागढ़ प्रभारी अलील चंद, राकेश साहू, राजकुमार साहू तथा प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, संबलपुर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, स्टेनो अजय कुमार देवांगन, आईजीपी कार्यालय से प्रशांत शुक्ला सहित गठित टीम के सभी सदस्य व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *