दैनिक मूक पत्रिका पंडरिया l कबीरधाम जिले के तहसील अधिवक्ता संघ पंडरिया के अध्यक्ष औऱ पदाधिकारियों का मनोनयन काफ़ी लम्बे अरसे बाद किया गया। वर्ष 2025 के लिए कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध निर्वाचन हुआ। आज दिनांक 20/6/2025 को दोपहर 2 बजे अधिवक्ता संघ पंडरिया में निर्वाचन के सम्बंध में विधिवत बैठक आहूत किया गया जिसमें चुनाव के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस सम्बंध में उपस्थित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागणों के द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद हेतु मनोनयन की पूरी प्रक्रिया विधि अनुसार किया गया साथ ही क्रमवार प्रस्ताव भी पारित किया गया।

सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि पूर्व पदाधिकारी एवं गठन को भंग किया जावे।

उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुमत से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए क्रांति शर्मा को बनाया जाए जिसका प्रस्ताव वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जायसवाल द्वारा किया गया परिणाम स्वरूप क्रांति शर्मा को अध्यक्ष पद हेतु उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सहमति एवं समर्थन दिया गया।

इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु विजय सोंडरे के नाम पर बहुमत से निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष पद क्रमांक 2 हेतु कुंडा के विधि व्यवसायी अधिवक्ता हेतु आरक्षित रहेगा।

सचिव पद के लिए दीपक सोनी को नामांकित किया गया कोषाध्यक्ष हेतु महेश पटेल के नाम पर सहमति बनी सहसचिव पद हेतु सर्वसम्मति से सुंदर लाल बंजारा का नाम नामांकित किया गया। ग्रँथपाल पद हेतु भुवनेश्वर चंद्राकर का नाम नामांकित किया गया उक्त पारित प्रस्ताव की प्रति को नियमानुसार आगामी समय मे राज्य विधिज्ञ परिषद को प्रति भेजकर भी निर्वाचन सम्बन्धी विषयों पर अवगत कराया जावेगा। उक्त निर्वाचन कार्य के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री दीपक सोनी को नियुक्त किया गया जो मनोनित सभी लोगों के निर्वाचन को सफल बनाए एवं सुचारु रूप से निर्वाचन कार्य संचालन किए।

सभी विद्वान वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागणों के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग से मनोनयन के आधार पर पदाधिकारियों का चयन करते हुए एक अच्छी परम्परा का शुरुआत किया गया ।

विजयी पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।उक्त बैठक के दौरान संघ के सभी सम्माननित अधिवक्ता साथीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *